पानी की मात्रा व प्रवाह से संबंधित मुख्य इकाइयां
– ज्ञान प्रकाश सोनी
जल यानि पानी से संबंधित समाचारों, लेखों और आँकडों में इसके भंडारण, प्रवाह की गति और मात्रा आदि को दर्शाने के लिये कई इकाइयों का उपयोग होता है जो ब्रिटिश या मेट्रिक प्रणाली में होती हैं। कई बार पूरी इकाई लिखने के बजाय उसका संक्षिप्त रूप जैसे क्यूसेक, क्यूमेक, एमसीएफ़टी, एलपीडी, एलपीएस आदि लिखा जाता है जिसे अंग्रेज़ी में तो आसानी से समझा जा सकता है लेकिन हिंदी में कभी कभी कठिनाई रहती हे। इस कठिनाई को दूर करने के लिये पानी की मात्रा व प्रवाह से संबंधित मुख्य इकाइयों के प्रचलित संक्षिप्त रूप और उनके भावार्थ नीचे की तालिका में दिये गए हैं।