भारत में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई

भारतीय मुद्रा

किसी भी राष्ट्र की स्थिरता, प्रभुसत्ता, चिरायु प्रगति, आपसी सद्भावना आदि के लिये यह आवश्यक है कि वहाँ के नागरिकों के अमीर और गरीब तबके के आर्थिक आधार में फ़र्क कम हो। अमीर और गरीब तबके के बीच अंतर सभी देशों में है लेकिन भारत में यह कुछ ज़्यादा ही है जो साल दर साल और बढ़ता जा रहा है। विगत वर्ष देश के पच्चीस प्रमुख कंपनी प्रबंधकों ने 67.20 करोड़ रूपये से 1.90 करोड़ रूपये सालाना का पारिश्रमिक प्राप्त किया जबकि महामहिम राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री व सेना प्रमुख महोदयों का सालाना वेतन क्रमशः 18.00, 16.20 व 10.80 लाख रूपये वार्षिक है। यहाँ उल्लेखनीय यह है कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के अनुसार भारत की कुल आबादी के 10% नागरिक 16 रूपये प्रतिदिन यानि 5840 रूपये वार्षिक पर गुज़ारा करने को मजबूर हैं। विश्व बैंक के एक अनुमान के अनुसार भारत की 32.7% आबादी लगभग 65 रूपये प्रतिदिन (1.25 डॉलर प्रतिदिन) पर अपना गुज़र करती है। इसी क्रम में यह भी उल्लेखनीय है कि योजना आयोग द्वारा प्रकाशित मानव विकास प्रतिवेदन (Human Development Report) के अनुसार देश की 38% संपत्ति 5% उच्च तबके के आधिपत्य में है और मात्र 13% संपत्ति 60% निचले तबके के पास है। अतः समय रहते हमें गंभीरता से अमीर और गरीब के बीच की बढ़ती खाई को का करने की नीति अपनानी होगी नहीं तो इस कथित आर्थिक विकास का कोई लाभ देश को नहीं मिल सकेगा। संबंधित विस्तृत आंकड़े, विवरण व संदर्भ आगे देखें।भारतीय उद्योगपतियों के सालाना पारिश्रमिक की एक झलक

क्रम

संख्या

नाम कंपनी सालाना पारिश्रमिक(लाख रू.)

विशेष

1 श्री नवीन जिंदल जिंदल स्टील 6720
2 श्री कलानिधि मारन सन टीवी 6440
3 श्रीमती कावेरी मारन सन टीवी 6440
4 श्री एन वी त्यागराजन जैनपेक्ट 4900
5 श्री कुमार मंगलम बिरला ग्रासिम 3811
6 श्री सुनील मित्तल भारती एयरटेल 2750
7 श्री बृजमोहन मुंजल हीरो मोटर्स 2675
8 श्री पवन मुंजल हीरो मोटर्स 2647
9 श्री बी जी रघुपति बीजीआर एनर्जी 2592
10 श्री पंकज पटेल केडिला हेल्थ 2500
11 श्री सज्जन जिंदल जेएसटब्ल्यू स्टील 2080
12 श्री देवनारनारायण भट्टाचार्य हिंदालको 1731
13 श्री मुरली के दिवी दिवी लैब 1629
14 श्री पी आर राजसुब्रमण्य मद्रास सीमेंट 1562
15 श्री अनिल अग्रवाल वेदान्ता रिसोर्सेज़ 1536 20.10 लाख पाउंड
16 श्री जयदेव गल्ला अमर राज बेट्रीज 1510
17 श्री मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ 1500
18 श्री ए एम नायक लार्सन एंड टबरो 1418
19 श्री लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल 1330 17.40 लाख पाउंड
20 श्री नवीन अग्रवाल स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़ 1250
21 श्री अनिल अंबानी रिलायंस एडीएजी 550
22 श्री आदित्य पुरी एचडीएफ़सी बैंक 490
23 श्रीमती चंन्द्रा कोचर आईसीआईसीआई बैंक 425
24 श्रीमती शिखा शर्मा एक्सिस बैंक 253
25 श्री आज़िम प्रेमजी विप्रो 190

उल्लेखनीय यह है कि विश्व के धनिकतम लोगों की सूचि में श्री लक्ष्मी मित्तल छठे, श्री मुकेश अंबानी नवें और श्री आज़िम प्रेमजी छत्तीसवें स्थान पर हैं लेकिन ये पारिश्रमिक लेने में 19 वें, 21 वें व 25 वें स्थान पर हैं।

भारत के उच्च पदों का वार्षिक वेतन *

राष्ट्रपति 18.00 लाख रू.

प्रधान मंत्री 16.20 लाख रू.

सेना प्रमुख 10.80 लाख रू.

आई ए एस अधिकारी 6 से 21.6 लाख रू.

*इन्हें कुछ सुविधाएं उक्त वेतन के अलावा निशुल्क मिलती हैं जो इस वेतन में सम्मिलित नहीं हैं।

rich and poorगरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों का प्रतिशत – 37.2%

गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की आबादी – 40.41 करोड़

16 रूपये प्रतिदिन (यानि 5840 रूपये वार्षिक) तक में गुज़र करने वाले लोगों का प्रतिशत – 10%

65 रूपये प्रतिदिन (1.25 अमरीकन डॉलर) तक में गुज़र करने वाले लोगों का प्रतिशत – 32.7%

संदर्भ –

  1. //www.thehindubusinessline.com/companies/article3799595.ece
  2. //dfl.wageindicator.org/home/the-14-countries/india/salary-of-mrs.-pratibha-patil-president-of-india
  3. //www.indianexpress.com/news/president-okays-her-own-salary-hike-by-300-per-cent/406240/
  4. //www.rediff.com/business/slide-show/slide-show-1-12-highest-paid-ceos-in-india/20120202.htm
  5. //www.siliconindia.com/news/business/Tiger-Tyagarajan-The-Lion-of-Salary-Circuit-nid-120503-cid-3.html
  6. //ibnlive.in.com/news/list-of-15-top-paid-ceos-of-india/228374-7.html
  7. //indijobs.hubpages.com/hub/Salary-of-the-Prime-Minister-PM-of-India
  8. //pinappu.hubpages.com/hub/ias-officer-salary-and-facilities
  9. //www.ithappensinindia.com/salary-ranges-in-three-types-of-forces-army-navy-and-air-force/
  10. Annual Report Sterlite Industries 2011-12
  11. //www.indianexpress.com/news/37.2-per-cent-of-population-bpl-10-crore-families-to-get-food-security/607963/1
  12. //en.wikipedia.org/wiki/Poverty_in_India
  13. //indiatoday.intoday.in/story/rich-and-poor-division-penury-hdr-planning-commission/1/157212.html
  14. //www.ndtv.com/article/india/inequality-gap-between-rich-and-poor-widens-250651
This entry was posted in विविध and tagged , , , , , , . Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.